Home जम्मू कश्मीर Jammu and Kashmir Earthquake: एक घंटे के अंदर दो बार भूकंप से...

Jammu and Kashmir Earthquake: एक घंटे के अंदर दो बार भूकंप से कांपी कश्मीर घाटी

second-earthquake-in-afghanistan

Jammu and Kashmir Earthquake, श्रीनगर: कश्मीर घाटी में मंगलवार सुबह को एक के बाद एक लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 और 4.8 दर्ज की गई। हालांकि, इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Jammu-Kashmir Earthquake: बारामूला रहा भूकंप का केंद्र

मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि पहला भूकंप सुबह 6:45 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 थी। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में था और इसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। वहीं, दूसरा भूकंप सुबह 6:52 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 थी। दूसरे भूकंप का केंद्र भी बारामुल्ला जिले में था और इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।

ये भी पढ़ेंः- यूपीपीसीएल के निर्देश पर तैनात किए जाएंगे फीडर इंचार्ज, होगी ये जिम्मेदारी

पूरी कश्मीर घाटी में महसूस किए गए झटके

मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का असर पूरी कश्मीर घाटी में महसूस किया गया। भूकंप के झटके आने के बाद घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। प्रांतीय अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक घाटी में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बता दें कि कश्मीर घाटी भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है। 8 अक्टूबर 2005 को कश्मीर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भीषण भूकंप ने कश्मीर में तबाही मचाई थी, जिसमें 80,000 से अधिक लोगों की जान चल गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version