Home अन्य क्राइम Kolkata: एसिड से नहीं जिंदा जलाई गई थी युवती, कृष्णनगर मामले में...

Kolkata: एसिड से नहीं जिंदा जलाई गई थी युवती, कृष्णनगर मामले में चौंकाने वाला खुलासा

girl-was-burnt-alive-in-krishna-nagar

Kolkata:: कृष्णानगर में युवती की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतका के पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बताया कि युवती को जिंदा जलाया गया है, न कि तेजाब डालकर मारा गया है। पहले आरोप लगाया गया था कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसके शव को तेजाब डालकर जलाया गया, लेकिन पोस्टमार्टम जांच में साफ हो गया कि युवती के शव को जिंदा जलाया गया था।

जिंदा हालत में जलने के मिले सबूत

यह खुलासा गुरुवार को कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (जेएनएम) अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डॉ. सौम्या ज्योति बनर्जी ने किया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान “एंटीमॉर्टम बर्न” यानी जिंदा हालत में जलने के सबूत मिले हैं। तेजाब या किसी अन्य केमिकल से जलाने का कोई सबूत नहीं मिला। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ और जांच बाकी है, जिसके बाद मामले में और स्पष्टता आएगी।

मिला था अर्धनग्न और अर्धजला शव

बुधवार को कृष्णानगर में मृतका का अर्धनग्न और अर्धजला शव मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी को मुख्य आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग

इस घटना की जांच के लिए राज्य पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। राज्य के एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रीतम सरकार ने बताया कि जांच में सीआईडी ​​की भी मदद ली जा रही है। हालांकि दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों पर टिप्पणी करने से बचते हुए सुप्रीतम सरकार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई ठोस जानकारी दी जा सकेगी।

मृतका के परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है, क्योंकि उन्हें राज्य पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। आरोपी युवक ने कोर्ट ले जाते समय सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़ेंः-पेड़ों की कटाई से गुस्साए ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, आठ पुलिसकर्मी घायल

कृष्णानगर पुलिस जिले के एसपी अमरनाथ के. ने बताया कि लड़की के परिवार की मांग पर न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। इसमें एक वरिष्ठ ऑटोप्सी सर्जन भी मौजूद थे, जिन्होंने परिवार से बात भी की। एसपी ने यह भी बताया कि शुक्रवार को फोरेंसिक विशेषज्ञ पहुंचेंगे और दो दिनों के भीतर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version