Home जम्मू कश्मीर Jammu and Kashmir: पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत,...

Jammu and Kashmir: पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत, जांच में जुटे अधिकारी

Jammu-Kashmir- Pulwama

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ मिला।

हालांकि गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। CRPF  जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांच की कार्यवाई शुरू कर दी गई है। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि मौत का कारण आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन अधिकारियों ने कहा, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि जांच बाद ही की जा सकती है।

ये भी पढ़ें..सुदर्शन न्यूज के एडिटर मुकेश गिरफ्तार, नूंह हिंसा पर ‘भड़काऊ’ पोस्ट करने का आरोप

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में कुछ आतंकी घटनाएं हुईं जिसमें कई जवान शहीद हो गए। हालांकि, सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए। सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार की ओर से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। घाटी में संदिग्ध जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खासकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई स्तरों पर सुरक्षा घेरा बनाया गया था. खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गई। सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version