बारामूलाः स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग पर 100 मीटर ऊंचा झंडा (flag) फहराया गया।
ये भी पढ़ें..AFI का बड़ा ऐलानः 7 अगस्त को देश भर में अब हर साल होगी भाला फेंक प्रतियोगिता
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और 15 अगस्त के मौके को यादगार बनाने के लिए भारतीय सेना ने शानदार पहल की है। सेना ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा (flag) फहराया। कश्मीर घाटी के खूबसूरत पर्यटन स्थल गुलमर्ग में सेना ने 100 फीट लंबा झंड़ा स्थापित किया है।
जम्मू-कश्मीर में नए युग की शुरुआत
वहीं सेना ने एक बयान में बताया है कि कश्मीर में शांति और देशभक्ति के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक 100 फीट ऊंचा भारतीय ध्वज (flag) है। इस ध्वज को भारतीय सेना और सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से स्थापित किया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य योजना की आधारशिला 07 फरवरी 2021 को रखी गई थी और आज 10 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया है। ध्वजारोहण समारोह के बाद सेना ने ध्वज को सलामी देकर सम्मान दिया।
तिरंगे के साथ सेल्फी ले सकेंगे पर्यटक
यही नहीं अधिकारियों ने बताया कि तिरंगा झंडा देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने का संदेश दे रहा है। गुलमर्ग घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ यहां के स्थानीय लोग भी तिरंगे के साथ तस्वीरें और सेल्फी ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें..स्कूल बस और कार में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति की मौत, कई बच्चे बुरी तरह घायल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)