Home पंजाब स्कूल बस और कार में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति की मौत, कई बच्चे...

स्कूल बस और कार में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति की मौत, कई बच्चे बुरी तरह घायल

अमृतसरः अमृतसर-जम्मू नेशनल हाईवे पर मंगलवार को उस वक्त चीख पुकार मच गई जब कार और स्कूली बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार के परखच्चे उड़ गए जबकि स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में एक विवाहित जोड़े की मौत हो गई, जबकि 10 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए।उधर सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें..बाढ़ के साथ बढ़ी बीमारी की चिंता, सरकार अलर्ट

वहीं पुलिस ने बताया कि निजी स्कूल की बस सोहिया गांव के पास हाईवे पर जा रही थी, लेकिन उसके चालक ने पीछे से आ रही कार को नोटिस नहीं किया, जिससे टक्कर हो गई।पुलिस की माने तो हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ।

उधर बस चालक घायल बच्चों को छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल बच्चों को नजदीक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें खतरे से बाहर घोषित कर दिया गया।

तेज रफ्तार के कारण नहीं लगा ब्रेक

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आल्टो कार नंबर (जेके11-सी-1695) मंगलवार की सुबह अमृतसरसे जम्मू की तरफ जा रही थी। वेरका पार करते सोइयां गांव के पास आ रही स्कूल बस की तेज रफ्तार कार के साथ टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तरा ज्यादा हो पाने के कारण कोई भी ब्रेक नहीं लगा पाए।

बच्चों की चीख-पुकार सुन दौड़े लोग

जोरदार भिड़ंत के बाद कार सड़क पर पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अपने वाहन रोककर राहत अभियान शुरू किया। जब तक कार से नरिंदर पाल सिंह और उनकी रिश्तेदार को निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के तुरंत बाद बस में सवार बच्चों की चीख-पुकार मच गई। लोगों ने बताया कि 10 बच्चों को मामूली खरोंचे आई हैं। उन्हें पास के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..प्रियंका, कटरीना और आलिया के साथ रोड ट्रिप पर जाएंगे फरहान, नई फिल्म का किया ऐलान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version