Home प्रदेश अवैध शराब पर सख्त हुआ आबकारी विभाग, कई जगहों पर की छापेमारी,...

अवैध शराब पर सख्त हुआ आबकारी विभाग, कई जगहों पर की छापेमारी, 20 प्रकरण…

होशंगाबाद: जिले में अवैध शराब के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई निरंतर जारी है। अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में आबकारी अमले के संयुक्त दल द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के नेतृत्व में होशंगाबाद शहर के बालागंज, ईदगाह फाटक, कोरी घाट जैसे संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में आबकारी अमले ने आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत कुल 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए। साथ ही 5800 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 460 लीटर हाथभट्टी शराब तथा 150 पाव देशी शराब जब्त कर कब्जे में ली गई। वहीं, महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त की गई मदिरा की कुल कीमत 5 लाख 8 हजार रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ेंः-मसाबा गुप्ता ने अपनी अदाओं से इंटरनेट पर लगायी आग

कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, राजेश साहू, निलेश पवार के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक सुंदर सिंह, रामदत्त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोदा, केके चौरे, आबकारी आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, राजेश गौर, नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे, नगर सैनिक मोहन यादव, भागवत सिंह, दिनेश गिरी के साथ पिपरिया सिवनी मालवा इटारसी में पदस्थ संपूर्ण स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version