Jammu Kashmir Elections: चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को तगड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ी पार्टी

33
ghulam-nabi-azad

Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बीच गुलाम नबी आजाद (ghulam nabi azad) की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) को बड़ा झटका लगा है। गुलाम नबी आजाद की पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उम्मीद है कि वह फिर से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा के दिल्ली से आने के बाद वह सोमवार या मंगलवार को फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह पहला बड़ा बदलाव है।

जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर होंगे चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में कुल मतदाताओं की संख्या 87.09 लाख है। इनमें से 42.62 लाख महिला मतदाता और 44.46 लाख पुरुष मतदाता हैं। वहीं, 3.71 लाख पहली बार वोट करेंगे। राज्य में कुल युवा मतदाताओं की संख्या 20.7 लाख है।

ये भी पढ़ेंः- MUDA Scam: सीएम सिद्धारमैया की बढ़ी टेंशन, राज्यपाल ने इस मामले में मुकदमा चलाने को दी मंजूरी

तीन चरणों में होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 8 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे जिसमें पहले चरण में 24 सीटों, दूसरे चरण में 26 सीटों और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में कुल 11838 मतदान केंद्र होंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)