देश जम्मू कश्मीर

पाक की एक और नापाक हरकत का खुलासा, भारत में घुसपैठ की फिराक में लॉन्च पैड पर बैठे 250 आतंकी

श्रीनगरः कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। पड़ोसी मुल्क एक बार फिर सीमा पार से आतंकवादी (terrorists) भारत की सीमा में घुसने की फिराक में हैं। लेकिन खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ ने अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ (BSF) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि करीब 250 से 300 आतंकवादी पाकिस्तान सीमा से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं। ये आतंकी सीमा पार लॉन्चपैड पर मौजूद हैं।

250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड पर कर रहे इंतजार 

हालांकि उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और सीमा पार से घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में खुफिया जानकारी है कि 250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमारी सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों पर कब्जा कर लिया है और अलर्ट पर हैं। ये भी पढ़ें..Parliament Security Breach: संसद में सेंधमारी कर कैसे दाखिल हुए आरोपी ? क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी दिल्ली पुलिस उन्होंने कहा कि बीएसएफ और सेना के बहादुर जवान सीमावर्ती इलाकों में सतर्क हैं। साथ ही कहा कि हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। अधिकारी ने आगे बताया कि हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर आश्वस्त हैं। बीएसएफ महानिरीक्षक ने कहा कि पिछले पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकास कार्यों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)