जानिए कौन हैं जेम्स नाइस्मिथ, जिनकी याद में आज गूगल ने बनाया है खास डूडल

0
109

 

नई दिल्लीः गूगल ने आज जेम्स नाइस्मिथ को याद कर उनके लिए एक खास डूडल बनाया है। गूगल ने ये डूडल उनके जन्मदिन पर नहीं बल्कि इनके एक खास आविष्कार और खेल की दुनिया में उनके योगदान के लिए बनाया है।दरअसल, कनाडाई-अमेरिकी शिक्षक, डॉक्टर, प्रोफेसर और कोच जेम्स नाइस्मिथ ने 15 जनवरी 1891 में बास्केटबॉल गेम की शुरुआत की थी।

जेम्स नाइस्मिथ का जन्म 06 नवंबर, 1861 को कनाडा के ओंटारियो में हुआ था। 1888 में इन्होंने मैक गिल यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर वहीं से एक फिजिकल टीचर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1890 में स्प्रिंगफील्ड, मैसाचुसेट्स में YMCA इंटरनेशनल ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षक के रूप में नौकरी भी की। यहां इन्हें एक इंडोर गेम विकसित करने का काम सौंपा गया, जो इंग्लैंड की कड़कड़ाती ठंड में शरारती छात्रों के लिए एथलेटिक डिस्ट्रेक्शन का काम भी करे। दो आड़ू की टोकरी, एक फुटबॉल की गेंद और सिर्फ दस नियमों के साथ “बास्केट बॉल” खेल की शुरुआत हुई।

यह भी पढ़ेंः-मायावती का अपने जन्मदिन पर ऐलान, यूपी-उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

डॉ. जेम्स नाइस्मिथ ने बास्केटबॉल के लिए 13 तरह से नियम बनाएं। साथ ही 14 दिन के अंदर खेल की रूपरेखा तैयार की। 1898 में मेडिकल डिग्री हासिल करने के बाद नाइस्मिथ कंसास यूनिवर्सिटी में बतौर फैकल्टी जुड़े। यहां वो जयहॉक के पहले बास्केटबॉल कोच बने। नाइस्मिथ के बास्केटबॉल का आविष्कार करने के लगभग एक दशक बाद 1904 ओलंपिक में पहली बार बास्केटबॉल को डेमो खेल के रूप में प्रदर्शित किया गया। इसके बाद 1936 बर्लिन ओलंपिक में यह एक आधिकारिक इवेंट बना गया। आज बास्केटबॉल दुनिया भर के लगभग 200 देशों में खेला जाता है।