Home उत्तर प्रदेश जलशक्ति मंत्री ने CM योगी को भेंट की कॉफी टेबल बुक

जलशक्ति मंत्री ने CM योगी को भेंट की कॉफी टेबल बुक

Lucknow News

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री को कॉफी टेबल बुक भेंट की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जलशक्ति मंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किए।

सीएम योगी को भेंट की कॉफी बुक टेबल       

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से गण्डक जलाशय क्षेत्र में किए गए बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर आधारित कॉफी टेबल बुक आज मुख्यमंत्री को भेंट स्वरूप दी गई है।

ये भी पढ़ेंः- IPL 2025: KKR के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने ट्रेनिंग कैंप में खेली होली

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, नेपाल स्थित नवल परासी जिले में गंडक नदी के तट पर स्थित बी-गैप तटबंध, स्पर नंबर 13 का निरीक्षण किया गया है। गंडक नदी से जुड़े बाढ़ के विषयों पर अधिकारियों से गंभीरता से चर्चा की गयी है। इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि बैराज का स्थलीय निरीक्षण भी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version