Home उत्तर प्रदेश Jalaun: ताश की पत्ते की तरह ढह गई दो मंजिला इमारत

Jalaun: ताश की पत्ते की तरह ढह गई दो मंजिला इमारत

Two-storey building collapsed

Jalaun: यूपी के जालौन के उरई इलाके में निर्माणाधीन दो मंजिला दुकान चंद सेकेंड में ढह गई। गनीमत रही कि दुकान के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, निर्माणाधीन दो मंजिला दुकान के ढहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो मंजिला दुकान चंद सेकेंड में ढहती नजर आ रही है।

उरई कोतवाली क्षेत्र की घटना

यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के नया बस स्टैंड करन रोड की है। बताया जाता है कि यहां निर्माणाधीन दो मंजिला दुकान का काम चल रहा था। होली के त्योहार के चलते निर्माण कार्य बंद था। इस दौरान निर्माणाधीन दुकान के बगल में अत्यधिक पानी भरने से मिट्टी जमीन में धंस गई। जिससे दुकान के पिलर भी जमीन में धंसने लगे।

ये भी पढ़ेंः- MP Train Accident : दो हिस्सों में बंटी ट्रैक पर दौड़ती इंटरसिटी एक्सप्रेस , यात्रियों में मचा हड़कंप

Jalaun: कोई जनहानि नहीं हुई

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने गिरती हुई दुकान को अपने कमरे में कैद कर लिया। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि उस दुकान के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यदि निर्माणाधीन दुकान में कार्य चल रहा होता तो निश्चित रूप से बड़ी घटना घट सकती थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version