Home उत्तर प्रदेश जालौन में पत्नी ने बीच बाजार भाइयों से पति की कराई पिटाई,...

जालौन में पत्नी ने बीच बाजार भाइयों से पति की कराई पिटाई, अस्पताल में भर्ती

Jalaun husband wife got her brothers beaten up

जालौन: जालौन में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर बीच बाजार में पति की पिटाई कर दी। मारपीट में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र का है। कालिया गांव निवासी राहुल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख रुपये की मांग कर रही थी। इससे पहले भी वह कई बार अपनी पत्नी को पैसे दे चुका था। इस बार मना करने पर पत्नी ने कोंच कोतवाली में प्रताड़ना की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में उसका चालान कर दिया था। 18 मार्च को राहुल सिंह किसी काम से कोच में गए थे।

यह भी पढ़ें-आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने दायर की जमानत याचिका, कोर्ट ने ED…

इसी बीच वहां पहले से मौजूद राहुल की पत्नी व राम मोहन, मोहन व प्रमोद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना में युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद जब पीड़ित मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि शांति भंग करने के आरोप में उसके पिता और उसके साथियों पर कार्रवाई की। जिसके बाद पीड़ित ने एएसपी असीम चौधरी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की शिकायत की है।

 रिपोर्ट-मयंक राजपूत यूपी, जालौन 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version