Chandauli: चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर गुरुवार को शाहपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार (Ration dealer) के पक्ष में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक व्यक्ति विशेष की राजनीति के चलते राशन डीलर के खिलाफ साजिश रचकर कोटा निलंबित कर दिया गया। जबकि हम लोगों को राशन डीलर से पूरी पारदर्शिता के साथ सही मात्रा में समय से राशन मिलता है। बताया गया कि जांच के नाम पर आए अधिकारी पैसे की मांग कर रहे थे।
क्यों निलंबित किया गया कोटा
बताया गया कि गोदाम में राशन का पूरा स्टॉक था लेकिन संबंधित अधिकारियों ने राशन गबन का मामला दिखाकर कोटा निलंबित कर दिया है। दरअसल हाल ही में संबंधित अधिकारियों ने राशन घोटाले और अनियमितताओं के आरोप में कोटा निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः-Raipur: यूपी और Chhattisgarh में हुआ ये समझौता, करेंगे एक दूसरे का सहयोग
जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर कोटा बहाल करने की मांग की। चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)