प्रदेश उत्तर प्रदेश

इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर पहुंचे सीएम योगी, राष्ट्रपति ने भी...

  ग्रेटर नोएडाः यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टॉल पर प्रदर्शित 'हर घर जल गांव' मॉडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना। मुख्यमंत्री योगी जल जीवन मिशन के स्टॉल के अंदर पहुंचे तो राष्ट्रपति ने हर घर जल गांव के मॉडल स्टॉल को भी देखा। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की 'हर घर जल योजना' के स्टॉल पर पहुंचे। स्टॉल पर लगे नल के नल और उससे आ रही स्वच्छ पेयजल की सप्लाई को देखकर वह वहीं रुक गए। उन्होंने वहां प्रदर्शित 'हर घर जल ग्राम' का व्यापक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने 'हर घर जल गांव' मॉडल में प्रदर्शित हर घर नल, गौशाला, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र में हर घर जल योजना के साथ उत्तर प्रदेश को बदलते हुए देखा। इस मौके पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और जल निगम (ग्रामीण) डॉ. बलकार सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों से नल कनेक्शनों की संख्या और बुन्देलखण्ड की प्रगति के बारे में भी पूछा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की 'हर घर जल' योजना बड़े निवेशकों, उद्योगपतियों और देशी-विदेशी मेहमानों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। बदलते यूपी की नई तस्वीर पेश करती नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा। इससे पहले हर घर जल ग्राम मॉडल को देखने के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, सूचना विभाग के निदेशक शिशिर समेत सरकार और सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी स्टॉल पर पहुंचे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घर-घर जल ग्राम मॉडल भी देखा

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की मुख्य अतिथि अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं, हर घर जल गांव मॉडल के सामने पहुंचते ही उन्होंने अपनी गाड़ी की गति धीमी करने को कहा। उन्होंने कुछ देर तक स्टॉल पर लगे हर घर जल गांव मॉडल को भी देखा। उनके साथ बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जल जीवन मिशन योजना से यूपी के ग्रामीणों को मिले लाभ की जानकारी दी। यह भी पढ़ेंः-घरेलू बचत में कमी को वित्त मंत्रालय ने किया खारिज, कहा- संकट जैसी कोई…

मेहमान ने कहा- बस एक ‘सेल्फी’ ले लो

'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' में आए अन्य लोगों के लिए जल जीवन मिशन का स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। यूपी के 'हर घर जल गांव' की झलक देखकर मेहमान हैरान रह गए। मिशन के स्टॉल पर पहुंचे निवेशकों, उद्यमियों और महिलाओं-युवाओं ने भी बदलते यूपी की झलक के साथ सेल्फी लेकर अपने पलों को यादगार बनाया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)