शिमला: विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल को निराशाजनक और विफलता से भरा करार दिया है। विपक्ष का कहना है कि दो साल में सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि सुक्खू सरकार का दो साल का कार्यकाल अब तक का सबसे खराब कार्यकाल रहा है और इस दौरान विकास कार्य ठप रहे हैं और सरकार के नाम कोई उपलब्धि नहीं है।
जनता के हिता का कोई काम नहीं: Jairam Thakur
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सभी व्यवस्थाओं को ध्वस्त करने का काम किया है। विपक्ष सरकार के दो साल के कार्यकाल की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सरकार के दो साल विफलताओं और झूठ के लिए ही जाने जाएंगे। झूठे आश्वासन देकर सत्ता में आई सुक्खू सरकार हिमाचल की जनता के हितों को भूल चुकी है और केवल जनविरोधी फैसले ले रही है। इस सरकार को लेकर पूरे प्रदेश में निराशा है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस कार्यकाल में ‘हिमाचल फॉर सेल’ शुरू कर दिया है। पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेचने की साजिश रची जा रही है। इसी तरह दिल्ली में हिमाचल भवन की नीलामी के हालात पैदा कर दिए गए।
हिमाचल को 20 साल पीछे धकेला: Jairam Thakur
सरकार के दो साल के कार्यकाल के जश्न पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की, तो फिर सुक्खू सरकार किस बात का जश्न मनाने जा रही है। क्या कांग्रेस सरकार राज्यसभा और लोकसभा चुनावों में हार का जश्न मनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि अपने दो साल के कार्यकाल में सुक्खू सरकार ने हिमाचल को 20 साल पीछे धकेल दिया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार लगातार गलत और जनविरोधी फैसले ले रही है और जब इनकी आलोचना होती है तो विपक्ष को दोषी ठहराया जाता है। सरकार ने कई ऐसे नोटिफिकेशन किए, लेकिन जब देशभर में उनकी खिल्ली उड़ी तो उन्हें वापस ले लिया गया।
यह भी पढे़ंः-एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, सैफई के 5 चिकित्सकों की मौत
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में समन्वय की कमी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि घाटे में चल रही इकाइयों को लीज पर देने पर विचार कर रहे हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वे एक भी इकाई को निजी हाथों में नहीं देंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं। कुछ खनन माफियाओं को ईडी ने गिरफ्तार किया है और वे सरकार के करीबी हैं और मुख्यमंत्री को इस बारे में जवाब देना चाहिए।
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा में कोई गुट नहीं है, जबकि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है और समन्वय की कमी सामने आ रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू होली लॉज को खत्म करने में लगे हुए हैं और कांग्रेस को होली लॉज से मुक्त करने का काम तेजी से चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)