Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराजनीतिजयराम ठाकुर बोले- शेयर न मिलने पर रोके जा रहे विकास के...

जयराम ठाकुर बोले- शेयर न मिलने पर रोके जा रहे विकास के काम

मंडीः पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश सरकार दो महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं के लिए जानबूझकर अपना हिस्सा नहीं दे रही है, जिसके कारण ये परियोजनाएं अब बंद होने की कगार पर हैं।

राज्य सरकार नहीं दे रही अपना हिस्सा

बुधवार को मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में रेलवे नेटवर्क को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार इस दिशा में बाधाएं उत्पन्न कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बाड़ी रेलवे लाइन 75-25 के अनुपात में बनाई जा रही है, जिसमें 75 प्रतिशत केंद्र सरकार का और 25 प्रतिशत राज्य सरकार का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रेलवे बोर्ड को अपना हिस्सा 1441 करोड़ रुपये नहीं दे रही है।

पैसा नहीं देने पर बंद हो सकता है काम

इसके अलावा चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन 50-50 प्रतिशत की साझेदारी में बनाई जा रही है, जिसके लिए राज्य सरकार ने 185 करोड़ रुपये की राशि नहीं दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर रेलवे बोर्ड की कुल 1626 करोड़ रुपए की देनदारी है और इस संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह राशि मांगी है। जयराम ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार यह पैसा नहीं देती है तो प्रदेश में रेलवे लाइन का काम बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश के विकास के लिए धन मुहैया करवा रही है जबकि प्रदेश सरकार अपना हिस्सा नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ेंः-राज्य सरकार ने किया पांच बैंकों के साथ अनुबंध, कर्मचारियों को होंगे ये लाभ

सीएम सुक्खू पर साधा निशाना

जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आर्थिक संकट का हवाला देते हैं लेकिन इसके बावजूद सरकारी वेतन और पेंशन के लिए नई समय सीमा घोषित करते हैं। इस अवसर पर मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र ठाकुर और जिला मीडिया प्रभारी राकेश वालिया सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें