Featured राजस्थान क्राइम

Jaipur: बाइक टक्कर के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, भारी बवाल के बाद इलाके में बिगड़े हालात

Jaipur-murder- youth जयपुरः राजस्‍थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। सुभाष चौक इलाके के गंगापोल में शुक्रवार देर रात हुए इस हत्याकांड ने सांप्रदायिक रुप ले लिया जिसके बाद इलाके में तनाव के हालात बने हुए हैं। जिसके बाद मौके पर भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात करन पड़ा। इसके अलावा प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ एसटीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया है। वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर परकोटा क्षेत्र में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक रास्ता जाम कर दिया है।

इलाके में भारी पुलिस तैनात

उधर, इलाके में तनाव को देखते हुए शनिवार सुबह पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी, एडीसीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को सुभाष चौक इलाके में तैनात किया गया। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए किशनपोल विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्र ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं। ये भी पढ़ें..केरल ट्रेन आगजनी मामला: NIA ने दाखिल की चार्जशीट, तीन लोगों की जलकर हुई थी मौत

जानें क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर (Jaipur) के रामगंज निवासी अब्दुल मजीद के 18 वर्षीय पुत्र इकबाल की बाइक टकराने के बाद हुई मारपीट में मौत हो गई। दरअशल रात करीब 11.45 बजे इकबाल बाइक पर जयसिंहपुरा खोर से घर जा रहा था। इसी दौरान गंगापोल के रावल जी का बाग इलाके में इकबाल की बाइक एक युवक से टकरा गई। बाइक टकराने के बाद दोनों युवकों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। इसी दौरान इकबाल की वहां खड़े लोगों से बहस हो गई। वह लोगों को गालियां देने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच मौका पाकर बाइक सवार दूसरा युवक वहां से भाग गया। हमले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इकबाल को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया, जहां इकबाल की मौत हो गई। इकबाल की मौत की सूचना मिलते ही एक विशेष समुदाय के लोग जुटने लगे। हालात बिगड़ते देख इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)