Home राजस्थान पानी से घिरी अनंतपुरा बस्ती, 8 फीट तक भरा पानी, 50 लोगों...

पानी से घिरी अनंतपुरा बस्ती, 8 फीट तक भरा पानी, 50 लोगों को रेस्क्यू किया

Jaipur Flood : प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते इलाके की कई नदियां उफान पर है जिसके चलते कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, इसके साथ ही पार्वती व चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से कोटा-श्योपुर मार्ग को बंद कर दिया गया है।

तेज बहाव से टूटा मध्य प्रदेश का आपसी संपर्क

बता दें, राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर पानी के तेज बहाव से राजस्थान और मध्य प्रदेश का आपसी संपर्क कट गया, और कोटा के आस-पास के इलाकों में शनिवार को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। जिसके बाद से लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया।

kota-flood

50 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर  

हालांकि, बाद में नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर करीब 50 लोगों को घरों से बाहर निकाला। बता दें, कोटा के अनंतपुरा इलाके में तालाब की जमीन पर पूरी बस्ती बसी हुई है। यहां करीब एक हजार लोग रहते है, पठारी क्षेत्र से ज्यादा पानी आने और ज्यादा बारिश के बाद यहां पानी भर जाता है। इलाके में दोपहर के बाद पानी भरना चालू हो गया और करीब 8 फीट तक पानी भर गया। जिसकी वजह से लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गये।

ये भी पढ़ें: Kupwara Attack: शहीद मोहित राठौर के अंतिम दर्शन को उमड़ा सैलाब, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

रेस्क्यू टीम के विष्णु श्रृंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि, रात को 50 से ज्यादा लोगों को नाव की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद पूरे इलाके का जायजा लेते हुए लोगों को ढूंढा गया। लेकिन ज्यादातर लोग पानी में फंसे होने के बाद भी घर छोड़ने को तैयार नहीं थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version