Home उत्तर प्रदेश Kupwara Attack: शहीद मोहित राठौर के अंतिम दर्शन को उमड़ा सैलाब, नम...

Kupwara Attack: शहीद मोहित राठौर के अंतिम दर्शन को उमड़ा सैलाब, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

martyr-mohit-rathore

Kupwara Attack, बदायूं: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए मोहित राठौर (Mohit Rathod ) का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव इस्लामनगर थाना क्षेत्र के सवा नगर गांव पहुंचा तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। यहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इससे पहले डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

सेना की टुकड़ी ने शोक धुन भी बजाई। शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो इस्लामनगर से शुरू हुई उनकी शवयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। भीड़ ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा मोहित तेरा नाम रहेगा, पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। वहीं, उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ते रहे।

Mohit Rathod 2017 में सेना में हुए थे भर्ती

बिल्सी तहसील के गांव सावा नगर निवासी किसान नत्थू सिंह के इकलौते बेटे मोहित राठौर 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। शुक्रवार रात करीब 2:00 बजे मोहित की टुकड़ी पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें वे शहीद हो गए। शहीद मोहित राठौर के परिजनों ने बताया कि मोहित राठौर को सात गोलियां लगी हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि करीब 20 दिन पहले ही मोहित की पोस्टिंग राजस्थान से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुई थी।

 ये भी पढ़ेंः- Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में आतंकियों से भीषण मुठभेड़ जारी, 4 जवान जख्मी, एक शहीद, एक आतंकी ढेर

रात में मोहित की पत्नी ने की थी बात

मोहित की पत्नी रुचि ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे उनकी उनसे बात हुई थी। तब मोहित ने पत्नी से कहा था कि वे सोने जा रहे हैं। दोपहर 2:00 बजे से उनकी ड्यूटी है और कुछ दिन बाद लंबी छुट्टी पर आएंगे। मोहित की पत्नी ने जब उन्हें गुड मॉर्निंग मैसेज भेजा तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद जब उसने 10:00 बजे फोन किया तो किसी और ने फोन उठाया और मोहित के पिता से बात कराने को कहा। कुछ देर बाद पता चला कि मोहित आतंकी हमले में शहीद हो गया है। आतंकी हमले में शहीद हुए मोहित की शहादत पर पूरे जिले में शोक की लहर है।

लोगों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

शहीद मोहित राठौर के अंतिम संस्कार में शामिल लोग मोहित की शहादत से नाराज थे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शहीद मोहित के अंतिम संस्कार में जिले भर से लाखों लोगों की भीड़ शामिल हुई और सभी ने अंत्येष्टि स्थल पर मोहित को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। मोहित के अंतिम संस्कार को देखने के लिए सड़क किनारे महिलाओं की भी भारी भीड़ उमड़ी। मोहित के अंतिम दर्शन के लिए गमगीन माहौल में सभी एक साथ खड़े नजर आए।

 DM-SSP और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

शहीद मोहित राठौर (Mohit Rathore ) के अंतिम संस्कार से पहले उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। विदाई के मौके पर सेना के जवानों ने भी गॉड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह, जिले के सभी विधायकों और नेताओं ने मोहित को श्रद्धांजलि दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version