Jaipur Tankar Blast: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर में विस्फोट हो गया और केमिकल चारों तरफ फैल गया और आग लग गई। इस हादसे 6 लोग जिंदा जल गए और 30 लोग झुलस गए।
अजमेर हाईवे ( jaipur ajmer highway) पर हुए इस हादसे में 20 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस भी जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों की स्थिति के बारे में बात की।
Jaipur Tankar Blast : 300 मीटर के दायरे में जो जहां था वहीं जल गया
बता दें कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अजमेर रोड ( jaipur ajmer highway) पर पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास ट्रक की टक्कर से केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। सूत्रों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन पूरी तरह जल गए और कई ईंधन टैंक रुक-रुक कर फटते रहे।
ये भी पढ़ेंः- Burhanpur: पवन एक्सप्रेस पर चढ़कर युवक ने छुआ बिजली का तार, बुरी तरह झुलसा
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घटना (Jaipur Tankar Blast) में कई वाहन चालक झुलस गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी है। अब तक 10 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। चारों ओर फैल रही आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां तैनात की गईं।
Jaipur Fire: 30 से ज्यादा एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
अधिकारियों ने आग को और फैलने से रोकने के लिए हाईवे के नीचे से गुजर रही LPG पाइपलाइन को भी बंद कर दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
विस्फोट और आग के बाद हाईवे ( jaipur ajmer highway) बंद कर दिया गया है। 30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इलाके में केमिकल और आग फैलने के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण रहा है। इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक अजमेर हाईवे पर वाहनों में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी थे।