जनवरी में रद्द रहेंगी दिल्ली की ट्रेनें ! 50 हजार रिजर्वेशन पर पड़ेगा असर, जानें वजह

0
82

Jabalpur to Delhi trains canceled in January

Trains Cancel News: रेलवे जनवरी में जबलपुर से दिल्ली (निजामुद्दीन) आने-जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर रहा है। माना जा रहा है कि करीब 50 हजार यात्रियों के रिजर्वेशन भी रद्द किये जायेंगे। इससे पश्चिम मध्य रेलवे समेत जबलपुर और भोपाल मंडल में हड़कंप मच गया है।

ये स्टेशन होंगे प्रभावित 

पमरे ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर कुछ ट्रेनों का परिचालन जारी रखने को कहा है। ये ट्रेनें 9 जनवरी से 4 फरवरी के बीच रद्द रहेंगी। इससे जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली, पिपरिया, मैहर, इटारसी, सतना के करीब 50 हजार यात्रियों के रिजर्वेशन रद्द होंगे। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन स्टेशन पर जनवरी से फरवरी के बीच यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा। इसके चलते जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना, संपर्कक्रांति, जम्मूतवी, महाकौशल समेत 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि पमरे से गुजरने वाली 200 से ज्यादा यात्री ट्रेनें प्रभावित होंगी। जबलपुर को दिल्ली से जोड़ने वाला मुख्य रेलवे ट्रैक मथुरा से होकर गुजरता है।

जबलपुर से चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस मथुरा से कटनी, बीना होते हुए निजामुद्दीन पहुंचती है, जबकि संपर्कक्रांति और जम्मूतवी का भी यही रूट है। महाकौशल एक्सप्रेस कटनी, सतना से निजामुद्दीन होते हुए मथुरा तक जाती है। श्रीधाम मथुरा से जबलपुर, इटारसी, भोपाल होते हुए निजामुद्दीन पहुंचता है। इनमें से कई ट्रेनें 20 से 25 दिनों के लिए रद्द की जा रही हैं। जबकि जबलपुर और दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों में प्रतिदिन दो से तीन हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं।

यह भी पढ़ें-जानलेवा प्रदूषण: इस मौसम में सब्जियों पर करें नीम अर्क का छिड़काव

की जा रही समीक्षा

जबलपुर, भोपाल रेल मंडल से लेकर पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने इसकी समीक्षा शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड और उत्तर मध्य रेलवे को पत्र लिखकर ट्रेनों को रद्द करने पर पुनर्विचार करने को कहा गया है. जबलपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द करने से न सिर्फ यात्रियों बल्कि रेलवे अधिकारियों का भी दिल्ली से रेल संपर्क टूट जाएगा। हालांकि, पत्र के संबंध में कोई जवाब नहीं मिला है. इधर, जनवरी और फरवरी में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण कराया जा रहा है।

पमरे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के अंतर्गत मथुरा जंक्शन स्टेशन पर पूरा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते जबलपुर समेत जोन की कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। पमरे जोन ने उत्तर मध्य रेलवे और बोर्ड को पत्र लिखकर ट्रेनें रद्द न करने को कहा है।

कौन सी ट्रेनें कब होंगी रद्द?

  • जबलपुर से कटरा 11449- जम्मू तवी स्पेशल 9, 16, 23 और 30 जनवरी को
  • जबलपुर-निजामुद्दीन 12121- संपर्कक्रांति 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी और 2, 4 फरवरी को
  • जबलपुर-निजामुद्दीन 22181- गोंडवाना 10 जनवरी से 4 फरवरी तक
  • जबलपुर-निजामुद्दीन 12189- महाकौशल एक्सप्रेस- 25 जनवरी से 4 फरवरी तक
  • सिंगरौली-निजामुद्दीन 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 14,21,28 जनवरी और 4 फरवरी को रद्द

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब)