प्रदेश हरियाणा

गुमराह करने वाली नीतियों से सावधान होने की जरूरत: दलबीर किरमारा

हिसारः आम आदमी पार्टी के नेता एवं सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारी नेता दलबीर किरमारा ने जनता से आह्वान किया है कि वे कांग्रेस व भाजपा की गुमराह करने वाली नीतियों के समझें। यदि जनता अब भी जागरूक नहीं हुई तो ये पार्टियां जनता को गुमराह करके उसका शोषण करती रहेंगी। वे आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव किरमारा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने एक नीति बना रखी है कि सत्ता में रहकर जनविरोधी नीतियां लागू करना और सत्ता से बाहर होकर उन जनविरोधी नीतियों का विरोध करना। यही वजह है कि आज देश में निजीकरण की प्रक्रिया बड़ी तेज गति से चल रही है और कांग्रेस शासन में शुरू की गई इस प्रक्रिया को वर्तमान में भाजपा सरकार तेज गति से लागू कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-वीरूमन को शानदार रिस्पांस, पहले दिन कमाए पांच करोड़

निजीकरण करके सरकार जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस व भाजपा के नेता गांव में आएं तो केवल एक ही सवाल करें कि उन्होंने निजीकरण के खिलाफ कितनी आवाज उठाई। दलबीर किरमारा ने कहा कि यदि कांग्रेस व भाजपा ने किया होता तो आजादी के इतने वर्ष बाद भी जनता बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन सुविधा के लिए नहीं तरसती। जनता को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन सेवाओं का बजट बढ़ाकर इन्हें जनता की पहुंच में लाना चाहिए, लेकिन किया जा रहा है इसके एकदम विपरीत। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चाहे तो कुछ भी मुश्किल नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)