नई दिल्लीः पेरू के लीमा में चल रही ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप के नौवें दिन गुरुवार को भारत ने तीन और पदक अपनी झोली में डाले, इनमें स्वर्ण, रजत और कांस्य शामिल हैं। निश्चल, प्रसिद्धि महंत और आयुषी पोद्दार की भारतीय टीम ने महिलाओं की जूनियर 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम फाइनल में रजत पदक जीतकर भारत को दिन का पहला पदक दिलाया। स्पर्धा का स्वर्ण मौली एलिजाबेथ मैकघिन, केटी लोरेन ज़ून, मैरी कैरोलिन टकर की अमेरिकी टीम ने जीता।
ये भी पढ़ें..IPL 2021, MI vs PBKS : दूसरे चरण में मुंबई की पहली जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया
इसके बाद भारत ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम में भारत ने दो पदक जीते। अनीश और तेजस्विनी ने थाईलैंड की टीम के खिलाफ 10-8 से कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक मैच के लिए, रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू ने थाईलैंड की कन्याकोर्न हिरुनफोम और त्रिनिफाकोर्न श्वाकोन की जोड़ी को 9-1 से हराया। बता दें कि भारत पदकतालिका में 22 पदकों के साथ शीर्ष पर है। भारत ने प्रतियोगिता में अब तक दस स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं, वहीं, अमेरिका छह स्वर्ण और कुल 20 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भोपाल की बेटी प्रसिद्धी महंत ने सिल्वर मेडल जीत कर अपने प्रदेश का नाम रौशन किया। गुरुवार रात 12 बजे प्रसिद्धी ने अपने पिता और मां को वॉट्सएप पर वीडियो कॉल कर मेडल दिखाया। प्रसिद्धी ने तीसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल जीता है। जबकि नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज को मिलाकर करीब 10 मेडल वह जीत चुकी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)