MLA Ishwar Sahu bowed his head on the doorstep of the Assembly: बेमेतरा जिले की साजा सीट से विजयी विधायक ईश्वर साहू बुधवार को विधानसभा पहुंचे। विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा की दहलीज पर माथा टेका।
गौरतलब है कि मजदूर से विधायक बने ईश्वर साहू ने दंगे में अपने बेटे को खो दिया था। उन्होंने भूपेश सरकार के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे को 5196 वोटों से हराया। ईश्वर साहू की इस जीत की हर तरफ चर्चा हो रही है, क्योंकि उन्होंने सात बार विधायक रहे रवींद्र चौबे को हराया है। जीत के बाद आज विधायक ईश्वर साहू अपने समर्थकों के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचे। विधायक ईश्वर साहू जैसे ही विधानसभा पहुंचे तो उन्होंने दरवाजे पर घुटनों के बल बैठकर प्रणाम किया।
ये भी पढ़ें..Maharashtra: पीएम मोदी की गारंटी को जनता ने किया स्वीकारः देवेन्द्र फडणवीस
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ईश्वर साहू ने कहा कि हम अपने क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेंगे और ईमानदारी से काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि हम केंद्र सरकार की उन योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करेंगे जिन्हें कांग्रेस सरकार ने रोक दिया था। गरीबों को मुफ्त चावल देने की योजना का लाभ उन लोगों को दिया जाएगा जो इसे रोक रहे थे। कई काम रुके हुए हैं जो पूरे होंगे। हम जितना संभव हो उतना विकास करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)