Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर ने शुरू की फिल्म ‘पिप्पा’ की शूटिंग

ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर ने शुरू की फिल्म ‘पिप्पा’ की शूटिंग

मुंबईः फिल्म अभिनेता ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘पिप्पा’ की शूटिंग अमृतसर में शुरू हो गई है। ‘पिप्पा’ एक देशभक्ति फिल्म है। फिल्म में ईशान खट्टर ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर के अलावा दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान भी अहम भूमिका में नजर आयेंगी।

फिल्म ‘पिप्पा’ की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सी सिंह मेहता के जीवन पर आधारित है। साल 1971 में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। फिल्म की कहानी उन्हीं की किताब ‘द बर्निंग चैफिस’ पर आधारित है। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल अगस्त में हुई थी।

यह भी पढ़ें-डल झील पर पहली बार हवाई करतब दिखाएंगे लड़ाकू विमान

फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई और फिल्म के सभी किरदार इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। ‘पिप्पा’ रविन्द्र रंधावा, तन्मय मोहन और राजा कृष्ण मेनन द्वारा सह-लिखित हैं। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें