IRCTC Goa Tour Package: लखनऊः आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने आगामी माह में 6 से 9 अक्टूबर तक 3 रात और 4 दिन के लिए गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है। यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से गोवा जाने और तीन सितारा होटल में ठहरने की वयवस्था की गयी है। गोवा में स्थानीय दर्शनीय स्थलों की यात्रा एसी वाहन द्वारा की जाएगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगुशी मंदिर, अगुआड़ा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, मांडवी नदी पर इवनिंग क्रूज, बागा बीच, कैंडोलिम बीच और स्नो पार्क की सैर कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि तीन लोगों के एक साथ रहने के पैकेज की कीमत 30800 रुपये प्रति व्यक्ति है। दो लोगों के एक साथ रहने के लिए पैकेज की लागत 31200 रुपये प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के रहने के लिए पैकेज की लागत 37700 रुपये है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 27350 रुपये (बेड सहित) एवं मूल्य 26950 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति हैं। इसके अलावा लखनऊ से बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कूर्ग के लिए 6 रात और 7 दिन का हवाई यात्रा पैकेज (26 सितंबर से 2 अक्टूबर और 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक) संचालित किया जा रहा है, जिसमें कुछ ही सीटें बची हैं, जिसके पैकेज की कीमत 38400 रुपए से शुरू है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें..मल्लिकार्जुन खड़गे का भीलवाड़ा दौरा कल, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास…
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। इसमें एलटीसी की सुविधा उपलब्ध है। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालयों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से भी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए लखनऊ- 8287930911, 8287930902, कानपुर- 8287930927, 8287930930, आगरा- 8287930920, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन-8595924291, 85959224300, प्रयागराज- 8287930935, 85 95924294, गोरखपुर 8595924320, 8294814463 मथुरा, ग्वालियर – 8171606123, 8595924299 मोबाइल पर नंबरों पर आप संपर्क कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)