Home राजनीति मल्लिकार्जुन खड़गे का भीलवाड़ा दौरा कल, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व...

मल्लिकार्जुन खड़गे का भीलवाड़ा दौरा कल, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

Mallikarjun-Kharge

जयपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun-Kharge) बुधवार 6 सितम्बर को भीलवाड़ा आएंगे। खड़गे भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा दुग्ध उत्पादक संघ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने चुनाव के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे खड़गे एन.एच. 48, गुलाबपुरा, भीलवाड़ा में विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाई एवं कांग्रेसजन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें..Panchang 05 September 2023: मंगलवार 05 सितम्बर 2023 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, मंडल कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, पार्टी विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, सांसदों को सूचित कर दिया है। सम्मेलन में मप्र प्रत्याशियों, एआईसीसी और पीसीसी सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में साथियों के साथ शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version