Ira-Nupur Wedding: इरा खान की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को फॉलों करना होगा ये नियम

0
4

Ira-Nupur Wedding: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी इरा खान आज अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इरा खान के होने वाले पति नुपूर एक फिटनेस ट्रेनर हैं, जिनके साथ इरा पिछले कई सालों से ​रिलेशनशिप में थी और अब शादी करने जा रही है। इरा खान और नुपूर शिखरे की शादी शाही अंदाज में बांद्रा के ताज लैंड एंड होटल में होने वाली है। जिसकी तैयारी दोनों का परिवार पिछले काफी समय से कर रहा है।

बता दें कि इरा और नुपूर की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। 2 जनवरी को दोनों ही हल्दी सेरेमनी हुई थी। जिसमें आमिर खान के अलावा उनकी दोनों पूर्व पत्नियां रीना और किरण पहुंची। इरा की हल्दी की रस्म बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर आयोजित की गई। आमिर की बेटी की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया है।

मेहमानों के लिए खास नियम

इस बीच आयरा और नुपुर की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए एक खास नियम बनाया गया है। दोनों के परिवानों ने ये नियम एक उपहार-रहित नीति है। बताया जा रहा है कि,शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से डिस्टर्ब न करने की शर्त रखी गई है।

ये भी पढ़ें: Ira Khan-Nupur Wedding: मराठी रीति रिवाज से शादी रचाएंगी आमिर खान की बेटी इरा

इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार, शादी में मेहमानों से उपहार स्वीकार करने के बजाय इरा और नूपुर ने अपने एनजीओ को दान देने का अनुरोध किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इरा और नूपुर ने शादी में आए मेहमानों से गिफ्ट के बदले ‘अग्त्सु फाउंडेशन’ को दान देने की अपील की है। इरा और नुपुर के इस फैसले की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

शादी के बाद होगी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी

इरा और नुपूर मुंबई के ताज लैंड्स एंड में शादी करने के बाद 6 से 10 जनवरी तक दिल्ली और जयपुर में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)