Home दिल्ली प्रसार भारती के नए CEO बने IPS अधिकारी गौरव द्विवेदी

प्रसार भारती के नए CEO बने IPS अधिकारी गौरव द्विवेदी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने सोमवार को छत्तीसगढ़ कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी को प्रसार भारती का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। चयन समिति की उचित सिफारिश के बाद नियुक्ति हुई। द्विवेदी अपने पदभार ग्रहण करने के पांच साल की अवधि के लिए सीईओ होंगे।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है, “उनकी नियुक्ति के नियम और शर्ते प्रसार भारती (भारतीय प्रसारण निगम) अधिनियम, 1990 के प्रावधानों और समय-समय पर संशोधित उसके तहत बनाए गए नियमों द्वारा शासित होंगे।”

ये भी पढ़ें-SREI उपकरण वित्त लेखा परीक्षकों ने 13,110 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी…

द्विवेदी ने केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर काम किया है। वह वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत माईजीओवी के सीईओ के रूप में तैनात हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version