Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeखेलबिहार में भी होंगे IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, तेजस्वी यादव का...

बिहार में भी होंगे IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

पटनाः बिहार में बीते दिनों करीब 23 साल बाद रणजी मैच हुए थे। इसके बाद एक बार फिर बिहार में बड़े क्रिकेट मैच कराने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बीच, बिहार के डिप्टी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही बिहार IPL और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले जाएंगे।

67वें नेशनल स्कूल गेम्स का किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 क्रिकेट चैंपियनशिप अंडर-17 (बालक वर्ग) का उद्घाटन किया। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कई राज्यों से टीमें आयी हैं। खासकर यह टूर्नामेंट बाहर आयोजित होता था।

तेजस्वी ने बिहार की जनता को दिलाया भरोसा

तेजस्वी ने कहा कि हमें हर जगह काम करना है। चाहे खेल हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य व्यवस्था हो, बुनियादी ढांचा हो या किसान, नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार हर पहलू पर विचार कर हर जगह विकास का काम कर रही है। बिहार में माहौल बन रहा है।

ये भी पढ़ें..NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, कप्तान विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज हुए बाहर 

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार में खेल को बढ़ावा मिले। ऐसी प्रतियोगिताओं से स्कूली दिनों से ही प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। राज्य में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके इसके लिए खेल विभाग को अलग कर दिया गया है। उन्होंने बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि IPL, इंटरनेशनल और इंडिया मैच भी बिहार में होंगे। हम इसका आयोजन करेंगे। धैर्य रखने की जरूरत है। हम बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें