IPL 2024, PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 का दूसरा मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। हालांकि लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले कप्तान ऋषभ पंत (18) कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल ने आखिरी ओवर में 25 रन जड़ दिए।
अभिषेक पोरेल ने महज 10 गेंदों में नाबाद 32 रन की तूफानी पारी खेली। अभिषेक ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। पोरेल की इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के सामने 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। एक समय दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन पोरेल को एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाना दिल्ली के लिए फायदेमंद साबित हुआ। दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में 50 रन जोड़े जिसमें पोरेल ने अकेले आखिरी ओवर में 25 रन बनाये। यह ओवर हर्षल पटेल ने किया था।
ये भी पढ़ें..IPL 2024 KKR vs SRH: मैच से पहले श्रेयस ने भरी हुंकार, हैदराबाद के खिलाफ ये हो सकती है Playing 11
अभिषेक ने दिलाई जड़ेजा की याद
हर्षल पटेल की इस पिटाई ने 2021 में जडेजा की बल्लेबाजी की याद दिला दी जब उन्होंने हर्षल के खिलाफ एक ओवर में 37 रन जड़े थे। फिलहाल पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही है लेकिन पहली पारी में गेंद भी नीची रही है. ऐसे में इस मैच में दिल्ली के लिए कुलदीप और अक्षर की जोड़ी की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
अंतिम ओवर में 4,6,4,4,6… बने 25 रन
पोरेल ने 10 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने हर्षल पटेल के पारी के आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर 4,6,4,4,6 रन लगाकर दिल्ली को लड़ने योग्य स्कोर तक पहुंचाया। इस ओवर ने हर्षल के गेंदबाजी आंकड़े बिगाड़ दिये। हर्षल ने चार ओवर में 47 रन देकर दो विकेट लिये।
दिल्ली के लिए डेविड वार्नर ने 29, मिशेल मार्श ने 20, शाई होप ने 33 और कप्तान ऋषभ पंत ने 18 रन बनाये। निचले मध्यक्रम में अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 21 रन बनाकर दिल्ली की पारी को कुछ गति दी लेकिन आखिरी काम पोरेल ने आखिरी ओवर में किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)