IPL 2024 KKR vs SRH: मैच से पहले श्रेयस ने भरी हुंकार, हैदराबाद के खिलाफ ये हो सकती है Playing 11

192

KKR vs SRH Playing 11: क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। वहीं आज आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल (PBKS vs DC) के बीच खेला जा रहा है। जबकि दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।

इस मैच से कोलकाता की नजरें अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर रहेंगी। दूसरी ओर, हैदराबाद अपने नए कप्तान के रूप में पैट कमिंस को परखेगी। कमिंस पहले भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं और गेंदबाजी के अलावा उन्होंने ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें..IPL 2024 CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत के साथ किया आईपीएल 2024 का आगाज

कप्तान श्रेयस अय्यर ने कही ये बात

वहीं मैच से पहले कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वह इंजरी को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं और इस साल उनकी तैयारी काफी अच्छी है। अय्यर ने आगे कहा, डॉक्टरों ने क्या कहा है, इससे मुझे कोई मतलब नहीं है। जब आप चोट के बारे में बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं तो आप अपने अच्छे प्रदर्शन के बारे में भूल जाते हैं।

बता दें कि अय्यर पिछले साल चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में नितीश राणा ने केकेआर कमान संभाली थी । नितीश राणा की कप्तानी में टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उनकी कप्तानी में टीम ने 14 में से सिर्फ 6 मैच जीते थे और सातवें स्थान पर रही थी।

SRH को विदेशी खिलाड़ियों के चयन पर रहना होगा सावधान

वहीं SRH को अपने चार विदेशी खिलाड़ियों का चयन करते समय सावधानी से सोचना होगा। क्योंकि उनके पास मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड और खुद कप्तान पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी हैं। ये सभी खिलाड़ी अपनी कला में माहिर हैं इसलिए इनमें से किसी एक को बाहर करना मुश्किल होगा. कोलकाता पिच की प्रकृति के हिसाब से अपनी प्लेइंग इलेवन चुन सकती है।

KKR की संभावित प्लेइंग 11 : श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट (विकेटकीपर), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन।

इंपैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा

SRH की संभावित प्लेइंग 11: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर,भुवनेश्वर कुमार।

इंपैक्ट प्लेयर: टी नटराजन, अब्दुल समद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)