IPL 2023: प्लेऑफ की जंग हुई रोमांचक , तीन टीमें बाहर, सीएसके-मुंबई और आरसीबी की बढ़ी उम्मीद

12

ipl-2023-playoff

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 16 में प्लेऑफ (playoff ) की जंग अब बेहद रोमांचक हो गई है। गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले के बाद प्लेऑफ की स्थिति थोड़ी साफ हो गई है। वहीं हैदराबाद को हराकर गुजरात प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि हार के बाद हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। हैदराबाद के बाहर होने से सीएसके-आरसीबी और मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अधिक हो गई है।

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम की बात करें तो वह 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई का अगर एक मैच बचा है। अगर सीएसके अपना आखिरी मैच जीतने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। हालांकि, हारने पर सीएसके को प्लेऑफ पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें..IPL-2023: हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात, गिल ने जड़ा शतक

प्लेऑफ की रेस में ये टीमें

मुंबई इंडियंस की बात करें तो एमआई ने 12 मैचों में पांच हार और 7 जीत साथ 14 अंक हासिल कर चुकी है। वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। अभी मुंबई इंडियंस के दो मैच बचे हुए है। मुंबई इंडियंस एक भी मैच जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ (playoff ) में पहुंचना तय है।

mumbai-indians-ipl-2023

मुंबई और चेन्नई के साथ आरसीबी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आरसीबी के 12 मैचों में 12 प्वाइंट्स हैं। आरसीबी अगर अपने अंतिम दोनों मुकाबले जीत जाती है तो उसे प्लेऑफ का टिकट मिलना तय है। यदि वह एक मैच हार जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद सिर्फ नेट रन रेट पर कायम रहेगी।

लखनऊ सुपरजायंट्स इस समय तालिका में 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। लखनऊ को भी दो मैच और खेलने हैं। दोनों मैच जीतने पर ही लखनऊ का प्लेऑफ टिकट पक्का होगा। वहीं एक हारने पर लखनऊ को भी दूसरी टीमों पर निर्भर होना होगा।

ipl-2023-lsg-vs-csk

ये टीमें हो चुकी बाहर

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसके भी केवल 12 अंक हैं। राजस्थान प्लेऑफ (playoff ) की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। पंजाब किंग्स हालांकि प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)