Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2022: वॉर्नर ने तूफानी अर्धशतक के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा...

IPL 2022: वॉर्नर ने तूफानी अर्धशतक के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

मुंबईः दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा। वॉर्नर आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की है।

ये भी पढ़ें..अखिलेश पर जमकर भड़के शिवपाल यादव, कहा-अगर उनको हमसे दिक्कत है तो हमें पार्टी से निकाल दें

बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1,000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है और आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले वह केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर से पहले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया है। रोहित ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं।

दिल्ली और पंजाब के मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 115 रनों पर सिमट गई। पंजाब की तरफ से जितेश शर्मा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जितेश के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव, खलील अहमद,ललित यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो व मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट लिया।

वॉर्नर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

जवाब में दिल्ली ने वॉर्नर (नाबाद 60 रन) और पृथ्वी शॉ (41) के बेहतरीन पारियों की बदौलत 10.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। इन दोनों के अलावा सरफराज खान ने नाबाद 12 रन बनाए। इस दौरान वॉर्नर ने अपना लगातार तीसरा अर्धशतक और टूर्नामेंट में अपना 53 वां अर्धशतक दर्ज किया। उन्होंने 30 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। पंजाब की तरफ से एकमात्र विकेट राहुल चाहर ने लिया। 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 83 रन जोड़े। इसके साथ ही उनकी टीम की जीत तय हो गई थी, लेकिन वॉर्नर दिल्ली को जिताकर ही वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें