खेल

IPL 2021: श्रेयश अय्यर की वापसी के बावजूद पंत बने रहेंगे दिल्ली के कप्तान

नई दिल्लीः IPL 2020 की उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स ने साफ किया है कि आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हाफ के लिए ऋषभ पंत टीम के कप्तान बने रहेंगे। श्रेयश अय्यर की वापसी के बाद टीम की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली ने गुरुवार को बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के टीम के कप्तान बने रहेंगे। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर, जिनके नेतृत्व में दिल्ली 2020 के सीजन में फाइनल में पहुंची थी उनकी उपस्थिति के बावजूद फ्रेंचाइजी ने कप्तानी में परिवर्तन करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें.टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज का खेलना संदिग्ध

फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक बयान में कहा, "जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आज घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग के शेष 2021 सीजन के लिए पंत कप्तान के रूप में बने रहेंगे।"पंत को आईपीएल 2021 के शुरूआत में अय्यर के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहने के बाद दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया था।

दिल्ली 22 सितंबर से करेंगी अपने अभियान की शुरूअत

पंत के नेतृत्व में दिल्ली ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सफलता हासिल की थी और वह फिलहाल आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। टूर्नामेंट के कोरोना के कारण स्थगित होने के बाद अय्यर को चोट से उबरने का समय मिला। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हॉफ से अय्यर करीब छह महीनों के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। दिल्ली अपने अभियान की शुरूअत 22 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)