
अबू धाबीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 47वें मैच में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट हरा दिया। राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने बैट पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हस्ताक्षर पाकर बहुत खुश हैं। बता दें कि इस मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रन बनाए। जायसवाल ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें..अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन
यशस्वी ने आईपीएल टी20 डॉट कॉम पर किया पोस्ट
वहीं यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल टी20 डॉट कॉम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शिवम दुबे और अनुज रावत के साथ बातचीत में कहा कि मैं सोच रहा था कि पहले विकेट का अंदाजा लगा लिया जाए कैसा है। मुझे पता था कि विकेट अच्छा ही होगा। इसके बाद मैंने सिर्फ कमजोर गेंदों का फायदा उठाया। यशस्वी ने कहा कि वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देना चाह रहे थे, जिससे हम 190 के लक्ष्य को हासिल कर सकें। इस बीच अनुज रावत ने यशस्वी से पूछा कि यह बैट पर क्या लिया है। इस पर यशस्वी ने कहा कि माही सर का सिग्नेचर लिया है। मैं बहुत खुश हूं। वहीं शिवम दुबे ने बातचीत में कहा कि मेरे दिमाग में केवल एक ही चीज थी कि जो स्कोर था उसको आगे लेकर जाऊं ताकि हम जल्दी से लक्ष्य हासिल कर लें।
21 गेंदों में खेली थी 50 रनों की पारी
गौरतलब है कि मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान 189 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली। ऋतुराज ने इस पारी के दौरान आईपीएल के इस सीजन में अपने 500 रन भी पूरे किए, जो उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवरों में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। राजस्थान की तरफ से शिवम दुबे ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उनके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रन बनाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)