प्रदेश पंजाब

सीमा पर बीएसएफ की फायरिंग से घुसपैठिया ढेर, 70 करोड़ की हेरोइन बरामद

An Indian smuggler Mandeep Singh of Dhanoe Khurd was injured in firing by BSF near Attari-Wagah border

चंडीगढ़ः पंजाब के तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में बीएसएफ ने आज सुबह घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी को मार गिराया और 70 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में भेजी गई थी। तरनतारन में सीमा सुरक्षा बल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यह संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत खालड़ा पुलिस चौकी के निकट आज सुबह बीएसएफ ने पाकिस्तानी क्षेत्र में कुछ लोगों की हलचल महसूस की। बीएसएफ जवानों ने देखा कि कुछ तस्कर प्लास्टिक की पाइप के जरिये भारतीय इलाके में कुछ फेंक रहे थे। जवानों ने चेतावनी देकर फायरिंग की तो पाकिस्तानी तस्कर भाग गए लेकिन इस फायरिंग में एक पाक घुसपैठिए की मौत हो गई। बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक मैगजीन, छह गोलियां और दो पाकिस्तान निर्मित मोबाइल भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ेंः-बसंत पंचमी पर एक दिन के लिए बन रहा है शुभ मुहूर्त, बड़ी संख्या में गूंजेगी शहनाई

बताया गया है कि एनसीबी के साथ यह बीएसएफ का साझा ऑपरेशन था और एनसीबी को पता था कि पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आने वाली है। सर्च के दौरान सीमावर्ती पिलर नंबर 130 के पास से 14 पैकेट हेरोइन भी बरामद हुई है। इसके अलावा करीब 12 फुट लंबा प्लास्टिक का पाइप भी मिला है। तरनतारन पुलिस के अनुसार सर्च ऑपरेशन जारी है। बीएसएफ की गोली से मरने वाले तस्कर का शव कंटीली तार के पार भारतीय इलाके में ही पड़ा हुआ है।