Home उत्तर प्रदेश अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

मीरजापुर: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अहरौरा पुलिस ने रविवार को अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कट्टा व कारतूस के साथ पांच मोटरसाइकिल बरामद किया।

अहरौरा थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह को वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वाराणसी से अहरौरा की तरफ आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने अहरौरा में वाहन चेकिंग कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ा। संजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद और मनोज पुत्र छेदीलाल राजभर निवासी बढ़ौली थाना राजातालाब जनपद वाराणसी ने बाइक को चोरी का बताया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से एक-एक कट्टा व एक-एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और नकद रुपये बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें-दिल्ली के वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, दो की मौत, 13…

आरोपितों की निशानदेही पर अहरौरा क्षेत्र से चोरी की चार अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया। आरोपितों ने बताया कि इनका एक संगठित गैंग है, जो जनपद वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर और भदोही समेत आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी कर बेचता है। चोरी की मोटर साइकिलों को बिक्री के लिए अहरौरा क्षेत्र निवासी अपने एक साथी को देते हैं। वह मोटरसाइकिल को कम कीमत पर बेच देता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version