उत्तराखंड Featured

उत्तराखंड में 76 स्थानों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

देहरादूनः संपूर्ण विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाना है। इस वर्ष आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश की 75 हेरिटेज स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हर की पौड़ी हरिद्वार को राष्ट्रीय महत्व के उन 75 विशिष्ट स्थलों में चयनित किया गया है, जबकि एक और आयोजन ऋषिकेश में चिदानंद मुनि के आश्रम में गंगा तट पर आयोजित किया जाएगा, जिनमें अंतर-राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भारत सरकार के स्तर से आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत केदारनाथ धाम, नैनीताल व हर की पैड़ी में योग दिवस का कार्यक्रम भारत सरकार के मंत्रालय क्रमश: मत्स्य मंत्रालय, विधि एवं न्याय मंत्रालय एवं पंचायती राज्य मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें..पैगंबर विवाद : विरोध प्रदर्शन के बीच नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे हजारों लोग

शनिवार को सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा, डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इसमें आयुष विभाग के मुख्य वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप, निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी सहित आयुष विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सचिव ने निर्देश दिए गए कि परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं। साथ ही प्रदेश के 75 अन्य चयनित स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियां भी जनपद स्तर से पूर्ण कर ली जाएं।

आयुष व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित की गई समस्त हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों में भी 21 जून के दिन प्रात: 7.00 से 8 बजे के मध्य योग सत्र कराते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रधानमंत्री के देश के ग्राम प्रधानों को जारी संदेश को आयुष चिकित्सालयों के माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों तक पहुंचाने एवं सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में 21 जून के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आयुष सचिव द्वारा सूचना विभाग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में निदेशक आयुर्वेद ने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा अपने अधीन समस्त जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारियों को राज्य के 75 चयनित स्थलों पर 21 जून को योग सत्र आयोजित कराए जाने हेतु बजट जारी किया जा चुका है। रविवार को निदेशालय स्तरीय एक टीम योग दिवस के आयोजन की रूपरेखा तय किये जाने हेतु परमार्थ निकेतन का दौरा करेगी।

75 चिन्हित स्थलों में अल्मोड़ा के 7, बागेश्वर के 5, चमोली में 5, चपावत में 5, देहरादून में 8, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 8, पौड़ी के 6, पिथौरागढ़ के 6 रुद्रप्रयाग में 5, उधम सिंह नगर में 5 उत्तरकाशी में 6 स्थल चुने गए हैं साथ ही नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। 21 जून को परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। उक्त कार्यक्रम में 2,000 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की तैयारिया की जा रही हैं, जिनमें राज्य के विभिन्न योग संस्थान स्थान यथा भारतीय योग संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी प्रतिभाग कंरेगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)