Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़रायपुर स्टेडियम में पहली बार होगा इंटरनेशनल मैच, 21 को भिड़ेंगे भारत...

रायपुर स्टेडियम में पहली बार होगा इंटरनेशनल मैच, 21 को भिड़ेंगे भारत व न्यूजीलैंड

रायपुरः छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें पहली बार इंटरनेशनल मैच देखने का मौका मिल सकेगा। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन डे मैच खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ के स्टेडियम में भारतीय टीम इंटरनेशनल मैच खेलेगी। यह मैच तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच है, जिसमें पहला मुकाबला भारत जीत चुकी है।

बता दें कि राजधानी के स्टेडियम में छह आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें सबसे बड़ा स्कोर 164 रनों का रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्टेडियम में गेंदबाज अभी तक हावी रहे हैं। वहीं, ये आंकड़े टी-20 के हैं, जबकि यहां वनडे मैच होने जा रहा है।

आईपीएल के छह मैच खेले गए –

इस स्टेडियम में आईपीएल के छह मैच खेले गए हैं, जिसमें बाद में बाॅलिंग करने वाली टीमों ने चार, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने सिर्फ दो मैच जीते हैं। स्टेडियम में दिल्ली डेयर डेविल्स ने सबसे ज्यादा 164 रन बनाए हैं, वहीं सबसे कम 119 रन चेन्नई सुपरकिंग्स का है।

ये भी पढ़ें..Rojgar Mela: 71 हजार युवाओं की चमकी किस्मत, PM मोदी ने…

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट –

रायपुर स्टेडियम में हुए रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के आंकड़ों की बात करें तो अधिकतर मैच रनों का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ बार, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 12 बार जीत दर्ज की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें