फतेहाबाद: उपायुक्त महावीर कौशिक ने बुधवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर तहसीलों में लंबित जमाबंदी के मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए है। उपायुक्त ने जिला में बन रहे मॉडर्न रिकॉर्ड रूम बारे भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दो दिनों में जिला का संपूर्ण राजस्व डाटा मॉडर्न रिकॉर्ड रूम में दर्ज हो जाए।
उन्होंने लंबित जमाबंदी, इंतकाल, रजिस्ट्रेशन, स्वामित्व योजना, पंचायती संपत्ति, डीड की स्कैनिंग, लंबित राजस्व कोर्ट केस और प्रमाण पत्र अपलोड करने जैसे कार्यों की समीक्षा की और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में सरकार की भूमि की रिपोर्ट तैयार करें कि किस विभाग की कितनी भूमि कहा स्थिति है, इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट दो दिनों में डीआरओ कार्यालय में भिजवाए।
यह भी पढ़ेंः-श्रद्धालु अब ई-टोकन के माध्यम से कर सकेंगे माता मनसा देवी के दर्शन
शामलात भूमि और पंचायती देय भूमि का रिकॉर्ड भी अपडेट किया जाए। उपायुक्त ने कास्ट वेरिफिकेशन के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में डीआरओ प्रमोद चहल, तहसीलदार रणविजय, डीआईओ सिकंदर, नायब तहसीलदार भजनदास, गोपीचंद, बलराम जाखड़ आदि मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)