Home प्रदेश श्रद्धालु अब ई-टोकन के माध्यम से कर सकेंगे माता मनसा देवी के...

श्रद्धालु अब ई-टोकन के माध्यम से कर सकेंगे माता मनसा देवी के दर्शन

पंचकूलाः श्री माता मनसा देवी मंदिर में 7 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेले में श्रद्धालु ई-टोकन के माध्यम से ही माता के दर्शन कर सकेंगे। ई-टोकन के लिए माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। जो भी श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक है, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

एक श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में तीन ई-टोकन काउंटर्स स्थापित किए गए है, जहां पर भी श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले का आयोजन कोरोना के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा आनलाइन बुकिंग के लिए मंदिर परिसर में तीन ई-टोकन काउंटर्स स्थापित किए गए है। यह काउंटर्स नवरात्र मेला बसस्टेंड, शॉपिंग कॉम्पलैक्स एचएसवीपी व लाईब्रेरी के समीप व मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थापित किए गए हैं। ये काउंटर्स प्रात: 6 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः-पैसों के लेनदेन में चली गोलियां, प्रॉपर्टी डीलर व उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने बताया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 20 स्पेशल बसे चलाई जा रही है। जो कि पंचकूला बस स्टैंड, चंडीगढ़ बस स्टैंड सैक्टर 43 व जीरकपुर बस अड्डे से सिर्फ श्रद्धालुओं को मेले तक लाने और ले जाने की व्यवस्था करेंगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए पंचकूला सिंह द्वार तथा मनी माजरा बस अड्डे से फ्री ई-रिक्शा व सीएनजी आटो रिक्शा चलाई जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version