फतेहाबाद: जिले के शहर टोहाना में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर गोली चलाने क समाचार है। गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। बुधवार को इस मामले में पुलिस ने घायल जगदीप उर्फ बब्बी निवासी हैदरवाला की शिकायत पर नेत्रपाल, मनीष निवासी तिलक नगर टोहाना व 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में जगदीप ने कहा है कि उसने प्रॉपर्टी डीलर नेत्रपाल से जमीन के पैसे लेने थे। गत दिवस नेत्रपाल ने उसे पैसे लेने के लिए ऑटो मार्किट स्थित अपने कार्यालय में बुलाया। जब वह उसके कार्यालय के बाहर पहुंचा तो नेत्रपाल व उसके लड़के मनीष ने 7-8 अन्य लोगों के साथ उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान नेत्रपाल ने रिवाल्वर निकालकर उस पर तान दी और फायर कर दिया। गोली उसके दायें पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। दूसरी गोली उसके पास से निकल गई।
यह भी पढ़ेंः-पम्प पर तोड़फोड़ व नगदी लूटने के मामले में दो गिरफ्तार
इसके बाद नेत्रपाल के लड़के ने भी पिस्तौल निकालकर उस पर फायर कर दिया लेकिन गोली उसके सिर के पास से निकल गई और वह बच गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में घायल जगदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)