प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: अधिकारियों ने स्टेशन परिसरों के स्टाॅलों और कैंटीन में देखी सफाई व्यवस्था

रायपुर: भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाड़ियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..कॉलेज की फीस भरने के लिए 14 वर्षीय युवक का अपहरण,...

स्वच्छता पखवाड़ा के बारहवें दिन 'स्वच्छ आहार' थीम आयोजन पर बुधवार को रायपुर रेल मंडल के नामित अधिकारियों द्वारा स्टेशन परिसरों के स्टाॅल, कार्यालयों के कैंटीन पर खानपान, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आज इस थीम के तहत रायपुर रेल मंडल के स्टेशन परिसरों के स्टाॅल, कार्यालयों के कैंटीन पर खानपान, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इसके साथ यह भी देखा गया कि सूखे-गीले कचरे डालने हेतु अलग-अलग पुख्ता इंतजाम है या नहीं। इसमें वेंडरों के हाथों में ग्लव्स एवं मास्क तथा सिर का ढका होना, नाखूनों का कटा होना, उनका मेडिकल फिट होना, स्टालों यूनिटों के लाइसेंस कंप्लीट होना, कार्यरत सभी वेंडरों के आई-कार्ड अपडेट होना आदि सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि खाने-पीने गुणवत्ता से समझौता ना करें, यात्रियों से मधुर संबंधों के साथ बात करें, यात्रियों की संतुष्टि-सेवा ही भारतीय रेल का सर्वोपरि उदेश्य है। इसी के साथ वेंडरों को अपने स्टाल के आसपास सफाई रखने और गन्दगी न फैलाने को लेकर जागरूक भी किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)