Home मध्य प्रदेश इंदौर के होटल पपाया इन और प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग,...

इंदौर के होटल पपाया इन और प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 46 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Indore Hotel Papaya Fire Plastic Factory

इंदौर : शहर में बुधवार सुबह दो स्थानों पर भीषण आग लग गयी। आग की पहली घटना बाणगंगा इलाके की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी। वहीं, दूसरी घटना राऊ स्थित पांच मंजिला होटल पपीता में हुई। होटल में मेहमानों समेत कुल 46 लोग थे, जिन्हें बचाकर बाहर निकाल लिया गया। आग बुझाने के फायर ब्रिगेड के प्रयासों के बीच होटल के पिछले हिस्से में फिर से आग लग गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पड़ोस की फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कई टैंकरों में पानी आने के बाद भी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। यहां लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से भी नजर रहा था। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें-Coronavirus Update: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 2,151 नए…

वहीं, राऊ स्थित पपाया होटल में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। हादसे के वक्त होटल में 46 लोग फंसे हुए थे। आग लगने से होटल में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान क्रेन की भी मदद ली गई। लोगों को बाहर निकालने के लिए होटल के शीशे और खिड़कियों समेत कुछ जगहों पर तोड़ना पड़ा। रेस्क्यू के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। हालांकि इसमें किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ है। आग बुझाने के प्रयास के दौरान होटल के पिछले हिस्से में फिर से आग लग गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version