Home दिल्ली Coronavirus Update: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में...

Coronavirus Update: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 2,151 नए केस आए सामने

corona-virus

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस फिर डराने लगा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,151 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि की इस बीच 1,222 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में दर्ज कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को देश में एक दिन में 2,208 नए केस दर्ज किए गए थे। कल यानी मंगलवार को देश में कोरोना के 1,573 मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें..Karnataka Chunav: कर्नाटक में बज गया चुनावी बिगुल, 10 मई को मतदान, 13 को परिणाम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.51 प्रतिशत है। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,709,676 पहुंच गई है। जबकि 4,41,66,925 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,841 है पहुंच चुकी है। रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 11,903 है, जो कुल मामलों का 0.03 फीसदी है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11,336 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,42,497 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.13 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version