मध्य प्रदेश क्राइम

करोड़ों की ठगी की मास्टरमाइंड महिला ठग ने किया सरेंडर, इतने रुपये का था इनाम

107318184-close-up-arrested-woman-handcuffed-hands-prisoner-or-arrested-terrorist-hacker-bribetaker-close-up-o_5119190_835x547-m-min

इंदौरः एडवाइजरी कंपनी के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी की फरार मास्टरमाइंड महिला ठग पूजा थापा ने बुधवार सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। राऊ पुलिस को लंबे समय से पूजा की तलाश थी और पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। जानकारी के अनुसार उसने ही बाकी जालसाजों के साथ मिलकर फर्जी कंपनियां बनाई थी। पुलिस इस मामले में अभी तक दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें..तपती गर्मी के बीच इन जगहों पर पड़ेंगी बौछारें, जानें अपने राज्य का हाल

राऊ टीआई नरेन्द्र रघुवंशी के मुताबिक करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पुलिस को पूजा उर्फ आशी उर्फ शैफाली पुत्री तिल बहादुर थापा निवासी शेखर प्लेनेट की तलाश थी। वह लगातार पुलिस से बच कर भाग रही थी। इधर पुलिस उसके दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर बनाए हुए थी। उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस की घेराबंदी के लगातार सख्त होने के चलते पूजा ने बुधवार को सीधे कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

जानकारी के अनुसार पूजा थापा,पवन तिवारी और उनके कुछ साथी पहले एक एडवाइजरी कंपनी में काम करते थे। वहां पुलिस ने पहले कार्रवाई कर उसे बंद करवा दिया था। इसके बाद पूजा ने सभी साथियों को इकट्ठा किया और फिर खुद की कंपनी बना ली। उसने कंपनी की आड़ में आधा दर्जन खाते खुलवाए और लोगों से धोखाधड़ी कर उसमें रुपए ट्रांसफर करने लगी। ठगी के पैसे से पूजा ने पातालपानी में एक लग्जरी फार्म हाउस, सुपर कॉरिडोर और ओमेक्स सिटी में प्लाट भी लिए थे। पूजा की बेंगलुरु और देवास में सम्पत्ति होने की बात सामने आई थी। पुलिस इस मामले में अभी तक दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)