Indore Bawdi accident: इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत, रेस्क्यू व बचाव कार्य जारी

0
58

indore-bawdi- accident

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया। शहर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन व कन्यापूजन के दौरान बावड़ी की छत अचानक धंस गई। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है। रिस्क्यू व बचाव कार्य अभी भी जारी है। मलबे में अभी भी कई लोगों दबे हुए है। बताया जा रहा है कि बावड़ी में 50 से अधिक लोग गिरे थे, पुलिस ने रस्सियों की मदद से लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका उपचार जारी है। करीब 40 फीट गहरी बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है।

बता दें कि गुरुवार को यहां रामनवमी पर पूजा की जा रही थी। सुबह 11: 30 बजे हवन शुरू हुआ था। मंदिर परिसर के अंदर बावड़ी की गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा लोग बैठे थे। तभी स्लैब भर-भराकर गिर गया और सभी लोग गहरी बावड़ी में जा गिरे। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है।सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़ें..Ram Navami 2023: रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा, हावड़ा-वडोदरा में पथराव के बाद फूंके वाहन

indore-accident

गुरुवार देररात बावड़ी से कुल 30 लोगों को निकाला गया था, जिनमें 14 लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद बावड़ी का पानी खाली कराने के बाद पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। देररात 12 से 1:30 बजे के बीच 16 शव और निकाले गए। इसके बाद सुबह कुछ लोगों के शव बरामद हुए। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। SDRF, NDRF और सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। प्रशासन की भी कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं।

सीएम शिवराज ने किया मुवाजे का ऐलान

इंदौर के संभागीय कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। राहत कार्य अब भी जारी है। अब तक 18 लोगों को बचाया जा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)