Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

Ram Navami 2023: रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा, हावड़ा-वडोदरा में पथराव के बाद फूंके वाहन

ram-nnavami-2023 - violence -procession
ram-nnavami-2023 - violence -procession हावड़ाः देश भर में बड़े धूमधाम से गुरुवार को रामनवमी मनाई गई है। रामनवमी पर भगवान राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई। लेकिन इस पावन मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव की खबरें सामने आई हैं। रामनवमी शोभायात्रा के दौरान गुजरात के वडोदरा में पथराव हो गया। जबकि बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा जुलूस के दौरान लखनऊ से भी कहासुनी हुई थी। ये भी पढ़ें..Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर में भिड़े दो गुट, डिप्टी सीएम ने की संयम बरतने की अपील two-groups-clash-in-chhatrapati-sambhajinagar दरअसल हर साल की तरह इस बार भी रामनवमी के मौके पर हावड़ा के शिवपुर इलाके में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पर अचानक से कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में परिवर्तित हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई। इसके बाद कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया। कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगी। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है हालांकि पत्थरबाजी और आगजनी की वजह से अभी-अभी हावड़ा के शिवपुर इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है। ram-navami-2023 वड़ोदरा में दो जगहों पर पथराव इसके अवावा गुजरात के वड़ोदरा शहर में दो जगहों पर रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया। पहली घटना फतेहपुरा क्षेत्र के पंजरीगर मोहल्ले के पास दोपहर में हुई, जबकि दूसरी घटना शाम को नजदीकी कुंभरवाड़ा में हुई। पुलिस के मुताबिक, फतेहपुरा क्षेत्र में हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ, जबकि कुंभरवाड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव में एक महिला समेत कुछ लोग घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। घटना के सामने आये वीडियो में पथराव शुरू होने के बाद लोगों को बचने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है। वहीं, राम की मूर्ति ले जा रहे रथ को सुरक्षित स्थान पर खींच लिया गया। पुलिस उपाधीक्षक यशपाल जगनिया ने कहा कि इस दौरान कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। जुलूस पुलिस सुरक्षा में पूर्व निर्धारित मार्ग से निकाला गया। जगनिया और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंचे। बजरंग दल के एक नेता ने आरोप लगाया कि पहले भी इस तरह की घटनाएं होने की जानकारी के बावजूद जुलूस के दौरान कहीं पुलिस नहीं दिखी। हर साल इसी मार्ग से जुलूस निकाला जाता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)