देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर PM मोदी और सोनिया समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi

नई दिल्लीः भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज 105वीं जयंती है। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर दिल्ली के शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

ये भी पढ़ें..PM मोदी आज ईटानगर को देंगे बड़ी सौगात, अरुणाचल के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

https://twitter.com/narendramodi/status/1593774849885110274?s=20&t=I_YOSJNMS3VXIY9Q62c6dA

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके 105वें जन्मदिन के अवसर पर हम याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, इंदिरा गांधी साहस की पर्याय थीं - उन्होंने अमीरों के एकाधिकार को तोड़ दिया, गरीबों की देखभाल की और भारत के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए शक्तिशाली राष्ट्रों को ललकारा।

https://twitter.com/INCIndia/status/1593784095003185152?s=20&t=eKchqscnMrFAEKk6XSI5vg

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दादी इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए ट्वीट कर कहा - आज़ादी के संग्राम में पली, भारत के महान नेताओं से सीखी पढ़ी, पिता की लाडली थी वो। देश के लिए दुर्गा, दुश्मनों के लिए काली थी - निडर, तेजस्विनी, प्रियदर्शिनी…।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1593816038894112768?s=20&t=zZVuSrqEncaBRUYO2ulp8g

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं। उनका जन्म 19 नवम्बर, 1917 को इलाहाबाद ( जिसे अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है ) में हुआ था। जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं। बचपन में उन्होंने बाल चरखा संघ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की सहायता के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से वानर सेना का गठन किया।

देश की आजादी के बाद इंदिरा गांधी पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गईं। 1959 में इंदिरा गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष बनी। जनवरी 1966 में इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी और 1977 तक इस पद पर रही। आपातकाल के बाद 1977 में हुए लोक सभा चुनाव में पराजय के कारण उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा। 1980 में वह फिर से देश की प्रधानमंत्री बनी। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए ही उनके अंगरक्षकों द्वारा 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)